कल्पना भण्डारी ने सलोल पंचायत में बिखेरी महिला शक्ति की चमक

उप प्रधान पद के चार पुरूष प्रत्याशियों को दी शिकस्त
आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता कल्याण भण्डारी के परिजनों ने विजयी पताका फहराया
(कांगडा)मनोज कुमार
कांगड़ा विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सलोल के आखिरी चरण के सम्पन्न ग्रामीण संसद के चुनाव में उप प्रधान पद पर श्रीमती कल्पना भण्डारी ने 73 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर महिला शक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया है। ज्ञात रहे कि उक्त पद के लिए चुनावी जंग में कुल पांच प्रत्याशियों के बीच श्रीमती कल्पना भण्डारी अकेली महिला उम्मीदवार थीं।

पुरूष-प्रधान समाज की मानसिकता को निरस्त कर सलोल पंचायत के जागरूक मतदाताओं ने अपना फैसला उनके पक्ष में देकर एक नायाब मिसाल कायम की। श्रीमती कल्पना भण्डारी अकेले 210 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुई जबकि पुरूष प्रत्याशियों को क्रमशः 137, 101, 39 व 25 वोट हासिल कर सन्तोष करना पड़ा। ऐसे में श्रीमती भण्डारी की जीत एकतरफा होकर ऐतिहासिक बन गई। श्रीमती कल्पना भण्डारी इससे पहले इसी पंचायत की प्रधान रही हैं और इस मर्तवा प्रधान पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने के कारण उन्हें उप प्रधान पद पर चुनाव लड़ना पड़ा।
वहीँ पर साथ लगती पंचायत तरखानकड में श्रीमती रीना राणा वार्ड सदस्य के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई है। उल्लेखनीय है कि कांगड़ा विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली तीन पंचायतों, ग्राम पंचायत कुल्थी, सलोल व तरखानकड में क्रमशः श्रीमती ममता भण्डारी (प्रधान), श्रीमती कल्पना भण्डारी (उप प्रधान) व श्रीमती रीना राणा (वार्ड सदस्य) आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता श्री कल्याण भण्डारी के परिजनों ने विजयी पताका फहराई है। कल्याण भण्डारी ने उक्त तीनों पंचायतों के मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।