सड़क की पुली धंसने की कगार पर हर रोज गुज़रते है सैंकड़ों वाहन

स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ उपमंडल के पडोंल रोड वाया अबाही नाग सड़क पर एक सड़क की पुली अपनी बदहाली के आंसू रो रही है। यह पुली पिछले 2 सालों से मरम्मत के लिए तरस रही है। लेकिन विभाग के अधिकारी हर बार यही आश्वासन देते है की बहुत जल्दी इस पुली को ठीक कीया जाएगा।

इस सड़क से हर दिन सैंकड़ो गाड़ियां यहां से गुजरती है। तथा कभी भी यह पुली नीचें से धंस सकती है। जिसके कारण विभाग को लाखों रुपये का नुकसान कीसी भी समय हो सकता है। हालांकि विभाग के अधिकारियों को जब भी इस समस्या को लेकर जानकारी दी जाती है तो विभाग का हर बार यही कहना होता है की बहुत जल्दी इस समस्या को ठीक कीया जाएगा।
लेकिन पिछले दो तीन बरसातें बीत जाने के बाद भी इस पुली का कार्य नहीं हो पाया है। इसी को लेकर आज जब विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया बहुत जल्दी इस समस्या का समाधान कीया जाएगा।