काँगड़ा
आम आदमी पार्टी ने धर्मशाला से जारी किए उम्मीदवारों के नाम

(कांगडा)मनोज कुमार
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी जिला कांगड़ा के धर्मशाला में नगर निगम के होने वाले चुनाव हेतु अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।जिनका व्यौरा इस प्रकार है ।

उर्मिला देवी,वार्ड नंबर-1,सवृत मल्होत्रा वार्ड नंबर-6,सिमरन वार्ड नंबर-8,सूरज शर्मा वार्ड नंबर 11 ,विशाल वार्ड नंबर 13,रजनी कुमारी वार्ड नंबर 14,सर्वजीत कौर 2,रिचा थापा वार्ड नंबर 15,महिंदर 3वॉर्ड से चुनाव लड़ेगे।यहाँ प्रैस को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव भूषण अंबिया और अनूप सिंह पटियाल यूथ विंग अध्यक्ष व चुनाव प्रभारी ने उक्त जानकारी दी।