बसों की बहाली के लिए आरएम सोलन को सौंपा ज्ञापन

(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत पट्टा, साई, बड़ोग,सरली,सानन व अन्य साथ लगती पंचायतो के द्वारा दिए गए अर्की से बिलासपुर वाया भूमति- जयनगर बस सेवा को शुरू करने के प्रस्तावों को लेकर शशिकांत पंचायत समिति सदस्य खण्ड कुनिहार की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने आर एम परिवहन निगम सोलन को ज्ञापन सौपा।

शशिकांत ने बताया कि अर्की बिलासपुर बस सेवा के ना चलने के कारण एक और जयनगर में खुले महाविधालय में छात्र छात्राओं को आवागमन में असुविधा होती है वही एम्स अस्पताल बिलासपुर जाने वाले मरीजो,महिलाओ व बुजुर्गो को को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को भी पत्र भेजे गए है।उनका कहना है कि अर्की से बिलासपुर बस सेवा को प्रातः 7 बजकर 15 मिनट पर अर्की से चलाया जाए ताकि छात्रों, नोकरी पेशा लोगो ,मरीजो व अन्य लोगो समय से अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के साथ विभाग को आर्थिक लाभ हो सके।