पूर्व विधायक के०एल०ठाकुर ने निकुवाल में सुनी जनसमस्याएं

(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
ग्राम पंचायत किरपालपुर के निकुवाल में नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने जनता की समस्याओं को सुना और वहां पहुंचने पर के एल ठाकुर का जनता ने स्वागत किया और जनता ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जनता की डिमांड के अनुसार समुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए की राशि, महिला मण्डल भवन के लिए दो लाख की राशि , पिंद्र व अन्य के घर के लिए पुली व ढगे के लिए 2.50 लाख ओर जिम के लिए पैसा देने की घोषणा की ।

उन्होंने कहा कि इस लड़की को जल्दी से जल्दी पंचायत में दे दी जाएगी जिसे की जनता के कार्य को जल्दी-जल्दी करवाया जा सके निक्कू ऑल में पानी की समस्या को देखते हुए पानी की सप्लाई को सही ढंग से किया जाएगा ताकि जनता को पाने की कोई समस्या ना रहे और उन्होंने बताया कि पंचायत पानी ,बिजली, गलियों और गांव में किसी भी प्रकार की हर समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा सभी कार्य को करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि जनता को राहत मिल सके।

के एल ठाकुर ने बताया कि जनता की बची हुई सिंचाई से वंचित जमीनों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध करवा ई जा रही है और जनता को पीने के पानी और बिजली की बहुत दिक्त होती थी जिसके लिए नालागढ़ में नए ट्रांसफार्म लगाए जा रहे है
और उनके कार्य को जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि पचायत में पानी , बिजली, गलियों और सड़कों के कार्य को भी ज्यादा तर पूरा कर दिया है और बचे हुए कार्यों को भी जल्दी पूरा करवा दिया जाएगा और
इस मौके पर पंचायत के पूर्व उप प्रधान मुकेश सैनी पूर्व प्रधान गुर प्रताप बबू, बलविंदर चौधरी, सतीश कुमार,निर्मल सिंह,वार्ड पंच प्रेम चौधरी, पींद्र सिंह, जगतार सिंह, जरनैल सिंह, रतन सिंह लंबरदार , रमेश कुमार, सम्पूर्ण सिंह, व पंचायत के अन्य गन मान्य नागरिक उपस्थित रहे