कुल्लू
शहीदी दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

स्वतंत्र हिमाचल (रामपुर) अमन भारती
जिला शिमला की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

इस मौके पर देशभक्ति गीतों को भी चलाया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर के प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा सरदार भगत सिंह ने कहा था “ये लोग मेरे शरीर को मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं, आने वाली पीढ़ी मेरे विचारों को अपनाएगी” उन्होंने युवाओं से अपील की है कि हमें शहीदों की विरासत को जानना चाहिए ये हमारा कर्तव्य है।