काँगड़ा
समर्पण सामाजिक कार्यकर्ता समूह ने पुलिस विभाग बैजनाथ के मार्गदर्शन से चलाया यातायात जागरूकता अभियान

स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
15 मार्च को “समर्पण” सामाजिक कार्यकर्ता समूह,पुलिस विभाग बैजनाथ के मार्गदर्शन में आवाम यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बलदेव राणा और पंकज धीमान जी रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। हैल्मेट के प्रयोग एवं चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट के प्रयोग हेतु वाहन चालकों से विनम्र निवेदन की गई।बिना लाइसेंस और तेज रफ्तार वाहन न चलाएं।18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन का प्रयोग न करें।नशा करके वाहन का प्रयोग न करें।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हम रिटायर्ड सहायक अभियंता बीएसएनल राजकुमार एंव बीडीसी उपाध्यक्ष विजय कुमार का आभार व्यक्त करते हैं।इस कार्यक्रम में नरेश कुमार,सनवीर कुमार,अजय कुमार, हरजीत कुमार आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।