
ग्राम पंचायत लझेरी क़ा अंतिम और पिछडा गाँव है डीम
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब डीम ने 72वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया,इस कार्यक्रम को स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब और आदर्श युवक मंडल छलाली और आज़ाद युवक मंडल जाखानाली के संयुंक्त तत्वाधान में मनाया गया।

समाजसेवी राम लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में डीम , छलाली , जाखानाली एवं थनाच के महिला मंडलों तथा चारों गांव के बच्चों ने भाषण , लोक नृत्य डांस , नाटक एवं नाटी आदि अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्तिथ लोगों का खूब मनोरंजन किया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य नवनिर्वाचित प्रधान ग्राम पंचायत लझेरी जीतराम व उपप्रधान प्रताप ठाकुर,ग्राम पंचायत पंचायत लझेरी शरीक हुए, उनके साथ नवनिर्वाचित वार्ड के सदस्य,पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष यज्ञा दत्त ठाकुर, सुरेश ठाकुर आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि सुंदर सिंह जो कि भारतीय सैना में एनएसजी कमांडो हैं, उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि प्रताप ठाकुर ने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अपने संबिधान के बारे में जानकारी दी,और इसके साथ सभी को आपसी द्वेष छोड़कर मिलजुल कर रहने का आह्वान किया।
बताते चलें कि गाँव डीम, ग्राम पंचायत लझेरी का अंतिम और सबसे पिछडा गाँव है।
इस कार्यक्रम के संयोजक स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब क्लब के प्रधान जय पाल सचिव विक्रम राज एवं दोनों युबक मंडल के सदस्यों
योगु , जय पाल , पवन , सतीश , रामलाल संजू , नरेश , पूर्ण , चेतन , शेर सिंह , विकास , खूब राम , शिव दयाल , विप्पन , राकेश , योगेश, ठाकुर दास , बहादुर सिंह , बेगा नंद , ओंकार , जगदीश , राजेन्द्र , कुलदीप आदि उपस्तिथ रहे।