बाबा बालक रूपी मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का एसडीएम ने लिया जायजा

कहा………..मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ जन सुविधाओं को बनाया जा रहा बेहतर
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
मंदिर कमेटी श्री बाबा बालक रूपी गरोडू जोगिन्दर नगर के अध्यक्ष एवं एसडीएम अमित मैहरा ने आज मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तो वहीं निर्माण कार्यों बारे मौके पर ही मंदिर प्रबंधन समिति को उचित दिशा निर्देश भी दिए।
इस बात की पुष्टि करते हुए मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम अमित मैहरा ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर जन सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होने बताया कि मंदिर प्रबंधन कमेटी की पिछली बैठकों में विभिन्न विकास कार्यों बारे निर्णय लिया गया था ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं सुनिश्चित हो सके। इन्ही निर्णयों के संदर्भ में जहां पुराने भवनों को गिरा दिया गया है तो वहीं बेहतरीन जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में पंचवटी पार्क निर्माण कार्य की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है तथा जल्द यहां पंचवटी पार्क स्थापित होगा। साथ ही बताया कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए परिसर में बैंच इत्यादि भी जल्द लगाए जाएंगे।
उन्होने कहा कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो निर्णय मंदिर प्रबंधन कमेटी ने गत बैठकों में लिए हैं उन निर्णयों को जल्द अमलीजामा पहनाकर कर इन्हे समर्पित कर दिया जाएगा।
इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।