
पूजापाठ संग ग्राम पंचायत बटाला क़ा हुआ विधिवत शुभारंभ
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी क़ी नवगठित ग्राम पंचायत बटाला में सोमवार क़ो शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नव निर्वाचित प्रधान रोशन लाल ने सभी पंचायत वार्ड सदस्यों से शपथ दिलवाई।
बताते चलें क़ी नव गठित ग्राम पंचायत बटाला में बांदल वार्ड से गुरदयालसिंह, पावी वार्ड से सुनीता शर्मा, गागनी वार्ड से टीलामणि,
ढ़मार वार्ड से रामकृष्ण ठाकुर और बटाला वार्ड से शिवदासी ने पूरी कर्तव्यनिष्ठभाव, पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य करने क़ी शपथ ली।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत बटाला में इंद्रसिंह ठाकुर ने बतौर तकनीकी सहायक अपना कार्यभार संभाला, इस तरह पूजापाठ के संग सोमवार से ग्राम पंचायत बटाला क़ा विधिवत शुभारंभ हो गया।
इस सुअवसर पर ग्राम पंचायत बटाला के प्रधान रोशन लाल, उपप्रधान मानसिंह ठाकुर, वार्ड सदस्य गुरदयालसिंह, रामकृष्ण ठाकुर, टीलामणि, सुनीता शर्मा, शिवदासी के अलावा भूतपूर्व प्रधान ग्राम पंचायत ख़णी अनूप ठाकुर, रामस्वरूप शर्मा,खेमराज शर्मा, फ़तेचंदशर्मा बिहारी लाल मौजूद रहे।