मंडी
युवक मंडल लेदा ने की बाज़ार में सफाई

स्वतंत्र हिमाचल (नेरचौक) अमन शर्मा
युवक मण्डल लेदा के सदस्यों द्वारा आज लेदा बाज़ार में सफाई की गई। गौरतलब है कि लेदा बाज़ार में कूड़े कचरे को एक जगह डालने के लिए कोई डस्टबिन की सुविधा नहीं है। जिस वजह से बाज़ार में कई जगह गंदगी का ढेर लगा रहता है। उसी को देखते हुए युवक मण्डल ने बाजार से कूड़े के ढेर को साफ कर के सही जगह उसका निपटारा किया।

युवक मंडल प्रधान अतुल शर्मा ने बताया कि हमने ये भी देखा की लेदा बाज़ार में मुख्य रूप से सब्जी की गंदगी है। इसलिए सफाई के बाद उन्होंने व युवक मण्डल के सदस्यों ने सभी सब्जी विक्रेताओं से ये भी निवेदन किया कि वो लोग कृपया कर के कई जगह कूड़े का ढेर न लगाएं।

बल्कि एक जगह पर कूड़ा इक्कठा करें। इस सफाई कार्य मे प्रधान अतुल शर्मा के अलावा आकाश गुलेरिया, शिवम, निशांत, भवानी सिंह, लक्की, कमल और विक्की आदि सदस्य शामिल हुए।