काँगड़ा
कार और ट्रक की भिड़ंत में गाड़ी के उड़े परखच्चे

स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ उपमंडल के समीपवर्ती क्षेत्र तारागढ़ के कपूर गैस्ट हाउस के पास ब्लैक स्पॉट तीखे मोड़ पर रविवार सुबह एक कार व ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए व कार सवारों को चोटें आई हैं।

जानकारी मुताबिक यह कार पालमपुर क्षेत्र से बैजनाथ की ओर आ रही थी कि तीखे मोड़ पर बैजनाथ की ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस घटना की सूचना होने के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए व घायलों को पालमपुर अस्पताल ले जाया गया है।