आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बनाई जाए स्थाई नीति :रवींद्र सिंह

आउटसोर्स कर्मचारी हो रहे हैं लगातार शोषित,स्थाई नीति नहीं बनी तो मजबूरन अपनाना पड़ेगा आंदोलन का रास्ता
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी के आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन आनी नें बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, यह बैठक आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने आयोजित की, जबकि बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधुत बोर्ड के उपाध्यक्ष झाबे राम शर्मा ने की ।
इस बैठक में आउटसोर्स में लगे कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने पर विचार विमर्श किया गया, और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एसडीएम आनी चेत सिंह के माध्यम से ज्ञापन सौंपा ।

आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि विपक्ष में प्रबंध द्वारा लिए गए आदेश को तुरंत वापिस लिया जाए, इससे आउटसोर्स में लगे कर्मचारियों का लगातार शोषण हो रहा है।
उन्होनें सरकार से कर्मचारियों के लिए एक स्थाई नीति औऱ उचित वेतन दिए जाने क़ी मांग क़ी है, उनका कहना है कि बिजली विभाग में लगे आउटसोर्स कर्मचारी में से 1400 मेंटिनेंस गेंग में लगे कर्मचारियों को प्रबंध वर्ग द्वारा मात्र एक आदेश जारी करके नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाना बहुत ही गंभीर विषय है।
बिजली विभाग में लगे कर्मचारियों ने करोना वैश्विक महामारी के संकट काल में भी अपने कार्य को इमानदारी से किया। जिसके चलते आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक स्थाई नीति बनाई जाए ।
रवींद्र सिंह का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री के लिए भेजे गए ज्ञापन पत्र पर अमल नहीं किया गया और कर्मचारियों के लिए एक स्थाई नीति नहीं बनाई गई तो उन्हें मजबूर होकर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा ।
इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष रवींद्रसिंह, हिमाचल प्रदेश विधुत बोर्ड के उपाध्यक्ष झाबेराम शर्मा, रमेश चंद, दूनीचंद, बबलूराम,संजीव कुमार,सुनील कुमार,रमेश कुमार,संजय कुमार, बबलेश ठाकुर, हेमलता, तरुण ठाकुर, अरुण,मलकीत, मनीराम आदि मौजूद रहे।