बाघल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में जलशकित विभाग अर्की ने जीती ट्राफी

(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
शालाघाट के अर्जुन खेल मैदान में बाघल कल्ब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन हुई । समापन समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजेन्द्र ठाकुर व रूपसिंह ठाकुर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अर्की विशेष अतिथि रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्ब के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने की। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर कहा कि कल्ब द्वारा इस प्रकार के आयोजन करवाना एक सराहनिय कदम हैं ।

उन्होंने कल्ब को विधायक निधिी से 21000 रुपए दिलवाने का ऐलान भी किया। इससे पूर्व आज के पहले मैच के मुख्यातिथि प्रदेश हिमको के अध्यक्ष रत्न सिंह पाल रहे। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं राय व राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा दिखा रही हैं । उन्होंने कलब को 2100 रुपए दिए। दूसरे मैच के मुख्यातिथि राज्य खेल बोर्ड के सदस्य सोनु सोनी रहे । उन्होंने कल्ब को 5000 रुपए दिए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जल शक्ति विभाग की टीम व बार एसोसिएशन अर्की की टीम के बीच खेला गया। बार एसोसिएशन की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 12 ओवर में 59 रन बनाए जिसके जबाब में जल शक्ति विभाग की टीम ने 9 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से मैच जीत लिया। जल शक्ति विभाग के तरूण को मैन आफ द सीरिज के खिताब से नवाजा गया। बार एसोसिएशन की टीम के कप्तान प्रशान्त को बेस्ट बालर के खिताब से नवाजा गया जबकि इसी टीम के मुकेश को बेस्ट बैटसमैन चुना गया। इस प्रतियोगिता में 7 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर अनेक गण्य मान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, अजय गुप्ता,योगेश शर्मा, राकेश, नीरज, राकेश अत्रि, योगेश चौहान, कृष्ण रघुवंशी, राजेश गुप्ता, शहनाज भाटिया,मनोज शर्मा, आशिस गुप्ता चेतन,विनोद व कमल आदि भी मौजूद रहे।