एचआरटीसी का नया कारनामा वर्कशाप मकैनिकों को बना दिया ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर

स्वतंन्त्र हिमाचल
(धर्मपुर)डीआर कटवाल
एचआरटीसी ने प्रदेश की जनता के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है कुछ दिनों पहले ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर की भर्तियां निकाली थी जिनमें एचआरटीसी ने वर्कशाप में काम करने वाले मकैनिकों को ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर पदोन्नत कर दिया जो कि प्रदेश की जनता की जिन्दगी से सरासर खिलवाड़ है अब प्रदेश की सरपीली सड़कों पर बस चलाने का प्रशिक्षण कोई अनुभवी ड्राइवर नहीं बल्कि एचआरटीसी के पदोन्नत मकैनिक देंगे।

अब सवाल ये उठता है कि एचआरटीसी की ऐसी क्या मजबूरी है कि उनके पास अनुभवी ड्राइवर होने के बाबजूद भी वर्कशाप मकैनिकों को ड्राइविंग के गुर सिखाने के लिए सड़कों पर उतार दिया जिन लोगों ने कभी बसें चलाई ही नहीं बल्कि मकैनिक रहते हुए हैवी लाईसेंस बनबा दिए थे तथा वेतन मकैनिक का ही लेते रहे वह लोग सड़क पर वाहन चलाने के गुर दूसरे चालकों को कैसे सिखाएंगे?
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा एचआरटीसी ड्राईविंग स्कूल तारा देवी में तैनात ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर मनवीर सिंह ने कहा कि इस बारे में उन्होंने प्रबन्ध निदेशक महोदय से भी बात की है तथा एक मांग पत्र भी प्रबन्ध निदेशक महोदय को सौंपा है कि इस मुद्दे पर तुरन्त संज्ञान लेकर केवल और केवल अनुभवी चालकों को ही ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती करें ताकि प्रदेश की जनता को सुरक्षित परिवहन सेवा मिल सके मनवीर सिंह ने कहा कि अगर गैर ड्राइवर कर्मचारी को ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर बनाया गया तो यह सीधा-सीधा प्रदेश की आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ होगा इसलिए वह सरकार तथा निगम प्रबंधन से मांग करते हैं कि ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर की पोस्ट पर तैनात किए गए गैर ड्राइवर लोगों की पदोन्नति रद्द की जाए