झाड़माजरी में क्लश यात्रा के साथ शुरू हुई महाशिवपुराण

कथावाचक केशव कृष्ण शास्त्री ने पहले दिन महाशिवपुराण की महिमा का किया बखान
(बद्दी)राकेश ठाकुर
प्राचीन शिव मंदिर एवं शनिदेव नवगृह मंदिर झाड़माजरी में महाशिवपुराण का शुभारंभ धूमधाम से किया गया । शिवपुराण से पहले स्थानीय महिलाओं व मंदिर कमेटी द्वारा क्लश यात्रा निकाली गई जो कि शिव मंदिर से शुरू होकर झाड़माजरी गांव, बस स्टैंड, शिवालिक नगर से होती हुई प्राचीन हनुमान मंदिर झाड़माजरी तक पहूंची ।
यहाँ महिलाओं ने भोलेनाथ के गीतों के साथ-साथ खूब नाच गान किया । कार्यक्रम में विशेष रूप से जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति महंत जीवन गिरी जी उपस्थित हुए। उन्होंने क्लश यात्रा का शुभारंभ करवाया व क्लश यात्रा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसकी महिमा का बखान किया ।

जानकारी देते हुए हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरबंस ठाकुर ने बताया कि शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर यहां सभी ग्रामीणों के सहयोग से महाशिवपुराण का आयोजन किया जाता है। वहीं कथावाचक केशव कृष्ण शास्त्री ने उपस्थित श्रृद्धालुओं केा कथा के पहले दिन महाशिवपुराण श्रवण की महत्ता बताते हुए कहा कि महाशिवपुराण के सुनने मात्र से ही मनुष्य के मोक्ष के द्वारा खुल जाते हैं व मनुष्य काम, क्रोध, लोभ, मोह व माया के जंजाल से निकल पर प्रभु भक्ति की तरफ आर्कषित हो जाता है।
इस मौके पर निर्मल ठाकुर, प्रभास ठाकुर, शेर सिंह, हुसन टीपू, सुखविंद्र सुक्खा, विवेक गुप्ता, टिनु ठाकुर, मेशु, शैली, टिंकु, सूरजीत, पिंटु, राजेश पप्पु, समेत अनेक लेाग उपस्थित थे।