“हिम प्लस”अपने ग्राहकों को लगातार दे रहा बेहतरीन सेवाएं

मंडी (ब्यूरो)
कोरोना के इस दौर में जंहा पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है वंही हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमण्डल करसोग में “हिम प्लस फूड्स ग्रुप” पिछले लगभग दो सालों से लगातार बाजार में ग्राहकों को अपनी आउटलेट चेन व ब्रांचों के जरिये जरूरी सेवाओं जैसे डेयरी उत्पाद – दूध,दही,मक्ख़न, पनीर व लोकल डेयरी घी का उत्पादन व पैकेजिंग कर रही है! इसके साथ ही साथ कंपनी ने बेकरी व्यवसाय मे कई उत्पाद जैसे ब्रेड, जन्मदिन केक इत्यादि पर कार्य शुरू करके बहूत कम समय मे एक बड़ा नाम कमा लिया है!

कंपनी का मिशन शुद्ध उत्पादों को अपने ग्राहकों तक पहुचाना और प्रधानमंत्री के “लोकल फ़ॉर वोकल” के उद्देश्य को बढ़ावा देना है! इसके लिए कंपनी ने अपना डेयरी व बेकरी प्लांट लगाया है! जंहा कंपनी खुद के प्रोडक्ट बना कर लोगों तक पहुंचाती है! कंपनी के प्रबंध निदेशक राज ठाकुर व कुलदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी को 15 जनवरी 2019 मे लॉन्च किया गया था तब से लेकर यह लगातार बेहतरीन सेवाओं के लिए अग्रसर रही है! हालांकि शुरुआती साल में कंपनी ने अच्छा कारोबार किया था परंतु इस साल कोरोना के प्रभाव से जरूर कारोबार पर प्रभाव देखने को मिला है!कंपनी ने अपना पहला आउटलेट करसोग के मेन बाजार चुराग मे खोला था इसके बाद दूसरा आउटलेट मेन बाजार पांगणा मे खोला, परन्तु इसके बाद कोरोना के लगातार बढ़ने से अपनी ब्रांचों का विस्तार नही कर पायीं! मैनेजिंग डायरेक्टर राज ठाकुर ने बताया कि हमारा उद्देश्य बेहतरीन सेवाओं के साथ-साथ लोगों को बेहतरीन रोजगार का सृजन करना भी है, जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत भी है ! भविष्य मे हम और बेहतरीन सेवाएं देने के लिए सक्षम होंगे!