
स्वतंत्र हिमाचल
(ऊना)ललित ठाकुर
पुलिसकर्मियों पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे काम के बोझ एवं मानसिक दबाव को कम करने के लिए पुलिस थाना अम्ब मे एक दिवसीय ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे थाना के सभी उपस्थित पुलिस कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया गया।

इस शिविर में “ सहजयोग ध्यान परम पूज्य माता निर्मला संस्थान होशियारपुर” की तरफ से आए प्रशिक्षकों द्वारा अत्याधिक मानसिक दबाव एवं काम के बोझ को किस प्रकार से ध्यान एवं योग के द्वारा कम किया जा सकता है।इस बारे मे पुलिस थाना अम्ब के पुलिसकर्मियों को बतलाया गया।