
महिलामोर्चा ने भाजपा को मजबूत करने का लिया प्रण
(इन्दौरा)अजय शर्मा
इन्दौरा भाजपा मंडल की महिलामोर्चा ने सहदेव ठाकुर को गले में हार डाल कर सम्मानित किया।महिलामोर्चा ने एक मीटिंग इन्दौरा वन विश्राम गृह में रखी थी यहाँ मुख्यातिथि के रुप में सहदेव ठाकुर ब्लाक समिति अध्य्क्ष को बुलाया था।जब सहदेव ठाकुर वन विश्राम गृह इन्दौरा पहुंचे तो भाजपा महिलामोर्चा ने उनका भव्य स्वागत किया वहीँ युवा सहदेव ठाकुर ने हर महिला के चरणों को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया ।

वहीँ सहदेव ठाकुर ने कहा कि मैं आपके बच्चे की तरह हूँ आप को यहां मेरी जरूरत है मुझे आज्ञा दें ताकि मैं हर काम को कर सकूं।वही सहदेव ठाकुर ने कहा कि मैं अभी नया नया अध्य्क्ष बना हूँ मुझे आप सब का आशीर्वाद चाहिए,अगर मेरे से कोई गलती होती है तो मुझे माफ़ करना और मुझे समझा देना की बेटे यहाँ आपने गलती की है।सहदेव ठाकुर ने सभी बजुर्ग माताओं व मां सम्मान महिलाओं का दिल जीत लिया सभी महिलाओं के मुंह से सहदेव ठाकुर की बहुत तारीफ हुई।
इस मौके पर महिलामोर्चा की जिला अध्य्क्ष श्रेष्ठा ठाकुर ने महिलाओं को भाजपा को मजबूत करने के लिये कार्य करने को कहा।उन्होंने कहा कि मिशन रिपीट के तहत भाजपा द्वारा किये कार्यो को जनता तक पहुंचाना है ताकि भाजपा को दोबारा प्रदेश व देश में जीत दर्ज करबाई जा सके।
इस मौके पर मंडलाध्यक्ष निर्मला पठानियाँ, महामंत्री सुमन कौशल,इंद्र प्रवेश,चंचल कुमारी,मंजू,अनु वाला,आरती,अनु, कंचन पठानियाँ,विजय,पूजा डोगरा सहित महिलामोर्चा की गणमान्य सदस्य मौजूद रहीं।