
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
राजकीय अर्ध राजकीय चालक एवं
परिचालक महासंघ इकाई सरकाघाट के चुनाव विश्रामगृह सरकाघाट में मंडी के अध्यक्ष पितांबर शर्मा वह सदर मंडी इकाई के अध्यक्ष यशपाल की अध्यक्षता में चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए इन चुनावों में विशेष रुप से प्रदेशाध्यक्ष उमेश शर्मा उपाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव संगठन सचिव नेत्र सिंह वह नरेंद्र कुमार प्रेस सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संपन्न करवाए चुनावों में राजेश कुमार लोक निर्माण विभाग उपमंडल सरकाघाट को प्रधान, विनोद कुमार एसडीम कार्यालय सरकाघाट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग बलद्वाडा को महामंत्री, विद्यासागर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग उपमंडल सरकाघाट को कोषाध्यक्ष, कमलेश कुमार लोक निर्माण विभाग सरकाघाट को प्रेस सचिव, कमल कुमार जल शक्ति विभाग सरकाघाट को उपप्रधान एवं संजय कुमार हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग उपमंडल भद्रवाड़ , को मुख्य सलाहकार बनाया गया।