युवक मण्डल खनलग की नई कार्यकारिणी गठित

(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत खनलग के अंतर्गत युवक मण्डल खनलग की एक बैठक क्लब के प्रधान ताराचंद चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। सभी युवाओं ने सर्वसम्मति से जितेंद्र (अजु) कुमार को प्रधान, उमेश वर्मा को उपप्रधान, जितेंद्र(टिंकू)चौहान को महासचिव और सुरेंद्र चौहान को कोषाध्यक्ष चुना। इससे पहले पुरानी कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल का पूरा लेखा जोखा सभी के समक्ष रखा। उसके बाद सभी युवाओं ने नई कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

युवक मण्डल के प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवक मंडल खनलग नव निर्मित पँचायत के साथ तालमेल स्थापित करके खनलग गांव के विकास के लिये हमेशा साथ खड़ा रहेगा। सभी युवाओं ने समय समय पर अनेक तरह के जागरूकता शिविरों के आयोजन को लेकर भी चर्चा की, जिसमें कृषि विभाग के साथ मिलकर सभी युवा कृषकों को जागरूक करने के लिए शिविर, नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता शिविर, बरसात के दिनों में वन विभाग के साथ मिलकर पौधरोपण कार्य के प्रति जागरूकता जैसे शिविरों का आयोजन करवाने बारे आम सहमति बनाई गई। इस दौरान इस बैठक में ललित कुमार, प्रवीण कुमार, संजय, मनसाराम चौहान, दिनेश, धर्मपाल, जगतराम , चंद्रमोहन, जयसिंह, चमनलाल,कमल,विककी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।