आज से खुलेंगे डिग्री कालेज, एक लाख से ज्यादा छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रख पाना होगा चुनौती

स्वतंत्र हिमाचल
( शिमला)सुनीता भारद्वाज
प्रदेश के 129 डिग्री कालेजों में सोमवार से रौनक लौट आएगी। 11 माह बाद कालेजों में छात्र कोविड की नई शर्तों के साथ पढ़ाई करेंगे। हालांकि इस बीच कालेज प्रबंधन के सामने जो चुनौती सामने आएगी, वह यह होगी कि एक लाख से ज्यादा छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कैसे रखनी है। बता दें कि राज्य के 60 प्रतिशत कालेज ऐसे हैं, जिनके भवन अभी तक तैयार नहीं हुए हैं।

ऐसे में उन कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कैसे रखना संभव है, यह बड़ा सवाल है। शिक्षा विभाग ने कालेजों के प्रिंसीपल को आदेश दे दिए हैं कि वे माइक्रो प्लान तैयार करें। माइक्रो प्लान के हिसाब से ही छात्रों के आने व जाने का समय तय करने को कहा गया है। कैबिनेट के निर्णय के बाद सोमवार से छात्र-छात्राएं कालेज आएंगे।
केंद्र्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के तहत ही कालेज खोले जाएंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग ने भी निर्देश जार किए हैं कि एसओपी के तहत ही कालेज खोले जाएं। कोई भी छात्र बिना मास्क पहने कालेज में प्रवेश नहीं कर पाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि कालेजों को निर्देश जारी किए गए हैं कि फेस मास्क पहनना सभी छात्रों, शिक्षकों और गैर शिक्षकों के लिए अनिवार्य रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एसओपी का पालन करने को कहा गया है।
थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनेटाइजर जरूरी
कालेज गेट पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग करना अनिवार्य होगा। गेट पर ही हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था करना भी अनिवार्य होगा। पूरे कैंपस में जगह-जगह हैंड सेनेटाइजर रखे जाएंगे। वहीं शारीरिक दूरी पर विशेष ध्यान देना होगा। शिक्षा विभाग ने सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण वाले छात्रों और शिक्षकों को कालेज न आने की सलाह दी है। ऐसे छात्र घर से ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रख सकेंगे।