तरसुह के सूरज की किडनियां ख़राब , मदद के लिए लगाईं गुहार

(कांगड़ा)मनोज कुमार
कांगडा शहर के साथ लगते गांव तरसूह के रहने वाले सूरज प्रकाश सुपुत्र कर्म चंद की किसी कारणवश इस युवक की दोनो किडनियां फेल हो चुकी हैं इसका उपचार जालंधर के एक नामी हस्पताल में चल रहा है। जहां इसकी किडनी का प्रत्यारोपण होना है। जिसके लिए 8 से 10 लाख रुपए खर्च आएगा। गरीब परिवार से सम्बन्धित युवक ने समाजसेवी संस्थाओं एवं दानवीरों से मदद की गुहार लगाई है। युवक की अढ़ाई साल पहले शादी हुई थी तथा एक आठ नौ महीने की बेटी है।

सूरज की ससुराल चौंधा गांव( नजदीक दौलतपुर ) में है। इनकी सासु मां किडनी देने को तैयार है।लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रही है।गरीब परिवार से सम्बन्धित युवक ने समाजसेवी संस्थाओं एवं दानवीरों से मदद की गुहार लगाई है।
एक बार मानवता और इन्सानियत के नाते पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर योगदान करें। एक नन्ही परी आपकी तरफ बड़ी उम्मीद से देख रही है। एकाउंट नंबर. एस बी आईं कांगड़ा 31682917984,आईं एफ एस सी कोड -SBIN00101 दुसरा एकाउंट नंबर 0250000100084253—आईं एफ एस सी कोड PUNB002500 । इसके इलावा नकद राशि देने के इच्छुक सूरज के मोबाईल नंबर 9805988131 पर भी संपर्क कर सकते हैं।