कुल्थी को बलोल से जोड़ने वाले पुल पर आवागमन जल्द: काजल

पीर निगाह युवा क्लब चोहंदा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान बोले विधायक पवन काजल
(कांगडा)मनोज कुमार
विधायक पवन काजल ने कहा कुल्थी को बलोल से जोड़ने के लिए बन रहे पुल का निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक पूरा कर जनता के आवागमन को समर्पित कर दिया जाएगा। प्रदेश योजना आयोग की बैठक में विधायक प्राथमिकता योजना के तहत निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग रखी जिस पर लोक निर्माण विभाग ने 30 अप्रैल तक इस पुल को मुकम्मल कर जनता के लिए खोलने का वायदा किया है। काजल पीर निगाह युवा क्लब चोहंदा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह दौरान बोल रहे थे।

काजल ने कहा इस गांव की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए चंगर क्षेत्र के लिए निर्माणाधीन 29 करोड की पेयजल योजना में चोहंदा को भी शामिल किया गया है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर शारीरिक और मानसिक विकास साथ पढ़ाई की तरफ ध्यान देने की भी अपील की। काजल ने कहा तकीपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज और दौलतपुर में आईटीआई खोलने से अब युवाओं को पढ़ाई के लिए दूर-दराज तक नहीं आना जाना पड़ रहा है। उन्होंने युवा क्लब को अपनी तरफ से 51 सो रुपए और फाइनल की वजह से और उपविजेता टीम को रिफ्रेशमेंट के लिए तीन हजार रुपए भी दिए। क्लब के सदस्यों शिवकुमार,विक्रम और रजनीश ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र के 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में पीर क्लब चोहंदा की टीम ने डायमंड क्लब रानीताल को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। विधायक काजल ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया।