विद्युत बोर्ड पैंशनर्ज को संशोधित वेतनमान मिलने पर जताया आभार
स्वतंत्र हिमाचल( धर्मपुर )डी आर कटवाल
हिमाचल प्रदेश के विद्युत मंडल धर्मपुर से रिटायर्ड विद्युत परिषद फोरम इकाई धर्मपुर के महासचिव सोहनलाल ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बोर्ड प्रबंधक द्वारा राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के कर्मचारियों और रिटायरियों को मई 2022 से संशोधित वेतनमान जारी करने के निर्णय का स्वागत किया है । और उन्होंने राज्य विद्युत परिषद् के प्रबंधक तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया ।