एकल अभियान संभाग के तहत सरस्वती विद्यामंदिर कुंगश में किया आचार्य अभ्यास शिविर का आयोजन

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
एकल अभियान संभाग दक्षिण हिमाचल प्रदेश भाग रामपुर अंचल आनी संच में कुंगश के आचार्य अभ्यास वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर कुंगश में किया गया ।
इस वर्ग का शुभारंभ मुख्यातिथि बरचंद (पूर्व प्रधान व सक्रिय समाजसेवी ) के द्वारा किया गया और समापन समारोह मुख्यातिथि बीर सिंह पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत कुंगश के द्वारा किया गया।
इसमें संच कुंगश के अलग अलग गांव के आचार्यों ने भाग लिया ।
अंचल आनी के गतिविधि प्रमुख ने जानकारी दी कि इस आचार्य वार्षिक वर्ग में आचार्यों को शारीरिक , मानसिक और वौद्धिक विकास हेतु भिन्न भिन्न सत्रों का आयोजन किया गया तथा एकल अभियान में पढ़ाए जाने वाले सात विषयों के साथ साथ पंचमुखी शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस वर्ग में प्रशिक्षण की दृष्टि से अंचल अभियान प्रमुख ,अंचल प्रशिक्षण प्रमुख , अंचल गतिविधि प्रमुख व अंचल व्यास तथा संच कुंगश के संच प्रमुख उपस्थित रहे।