आनी के नये बस स्टैंड की एक दुकान में लगी आग,करीब 25 लाख का हुआ नुकसान
शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है घटना का कारण
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी के न्यू बस स्टैंड के साथ एक मोबाईल रिपेयर की दुकान में शनिवार क़ो आग लग गई ।
जानकारी के मुताबिक बलदेव पुत्र मोहर दास की दुकान में दोपहर दो बजे एकाएक आग लग गई, दुकान से उठता धुंआ देख अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया जिसके बाद अग्निश्मन विभाग मौके पर पहुँचें और कुछ ही देर में आग बुझाने में कामयाबी मिली, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था ।

आगजनी क़ी सूचना मिलते ही पुलिस क़ी टीम मौके पर पहुंच गयी थी।
गनीमत यह रही कि घटना के समय दुकान में कोई नहीं था और दुकान बंद थी ।
तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत राजस्व विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई और हुए नुकसान का आकलन किया जो करीब 25 लाख रुपये आंका गया है ।
वहीं आगजनी से प्रभावित को प्रशासन की ओर से पांच हज़ार रुपये की राशि फ़ौरी राहत के रूप में प्रदान की गई ।