आवा और पुन्न क्षेत्र की आठ पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों एवं उप प्रधानों का हुआ परिचय मिलन

स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
आवा और पुन्न के मध्य क्षेत्र की आठ पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों एवं उप प्रधानों का परिचय एवं मिलन समारोह, रक्कड़ भेड़ी के पंचायत भवन में हुआ। सभी प्रधानों और उपप्रधानों ने दोनों नदियों से घिरे इस क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए एवं यहां से हो रहे शहरों की ओर पलायन को रोकने के लिये, यहाँ की मुख्य संयुक्त समस्याओं को हल करवाने के लिए सांझा प्रयास करने का संकल्प लिया।

यह निर्णय भी लिया गया कि क्षेत्र में विकास की अविरल धारा बहे, यह सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों ने इसका प्रसन्नचित होकर एकमत से समर्थन किया।
यह भी निर्णय किया गया कि निरंतर संवाद के लिए समय समय पर ऐसी बैठकों का आयोजन किया जाता रहेगा।इस मौके पर मनजीत , अमृत कटोच, गोपाल, दीप अच्चार्य ,कमल अवस्थी, अशोक, मीनाक्षी, खेमलता, शशि देवी , प्यार चंद , विनय कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।