विधानसभा बैजनाथ का विकास भारतीय जनता पार्टी की देन : मुल्ख राज प्रेमी

(बैजनाथ) विजय कुमार
बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा की कांग्रेस पार्टी बैजनाथ में हो रहे। विकास कार्यों को देखकर भोखला गई है उन्होंने बताया की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में हर जगह चहुमुखी विकास हो रहा है। विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा की पूर्व विधायक अभी तक भी हुई अपनी करारी हार से उभर नहीं पाए हैं।
विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा की जब कोग्रेंस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है तो ये लोग मंहगाई व बिजली को अपनी राजनीति के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं तथा पूर्व विधायक गलत बयानबाजी कर रहे हैं। विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में जो विकास हो रहा है वह विकास कांग्रेस पार्टी को दिखाई नहीं दे रहा है। इसके लिए इन्होने आखों पर पट्टी बांधी हुई है। विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने पुर्व विधायक तथा कोग्रेंस पार्टी पर हमला करते हुए बताया की जब ये लोग सता में थे तो यहां की सडकें गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी।
मौजूदा विधायक का कहना है की होली उतराला सड़क ततवानी क्षेत्र को को प्रर्यटन के रूप में विकसित करना खीरगंगा घाट का विकास बीड़ क्षेत्र को को प्रर्यटन की दृष्टि से विकसित करना जैसी योजनाओं को अपनी प्राथमिकता में शामिल कीयाविधायक मुल्ख राज प्रेमी ने बताया कि की हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र कार्यों में प्रगति पकडे़ हुए हैं। लेकिन कांग्रेस इन विकास कार्यों को पचा नहीं पाए रही है।