ग्राम पंचायत चम्यावल में हुआ पहली ग्राम सभा का आयोजन

(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल में नई पंचायत की पहली ग्रामसभा का आयोजन नवनिर्वाचित प्रधान की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में सैंकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। नई कार्यकारिणी के चुने जाने पर सभी पदाधिकारियों एवं लोगों में भारी जोश था। इस दौरान ठाकुर ने बैठक में आये सभी लोगों का उन्हें एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों के चुनने पर जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि वे अपनी कार्यकारिणी के साथ मिलकर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को गति प्रदान करेगी।

इस दौरान सभी वार्डों से आये लोगों ने नई कार्यकारिणी को अपने – अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया और अपनी मांगे ग्रामसभा के समक्ष रखी। प्रधान ठाकुर द्वारा ग्रामसभा के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ता को कोरोनाकाल के दौरान बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिये मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जब इस वैश्विक महामारी के दौरान लोग घरों में थे तो सभी ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरी पँचायत में बेहतरीन सेवाएं प्रदान की,जिसके लिये सभी बधाई की पात्र है। इस दौरान इस ग्रामसभा में नव निर्वाचित उप प्रधान,वार्ड सदस्यो व पँचायत सचिव बाबूराम सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।