
पिछले कुछ महीनों से बंद पडी इस बस सेबा से लोग थे परेशान
जिला परिषद सदस्य बनने के बाद जीवन ठाकुर का क्षेत्र क़ी जनता के लिए होगा,दूसरा राहत भरा तोहफ़ा, इससे पहले जलोडी दर्रे पर य़ातायात प्रबंधन के लिए पुलिस कर्मी क़ी कर चुके हैं तैनाती
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
सब डिपो आनी से परिवहन निगम क़ी बसें पिछले कुछ महीनों से आनी कोहिला, आनी पनेऊ व अन्य और भी बहुत से रूटों पर अवरुद्ध थी, जिसमें नव निर्वाचित जिलापरिषद सदस्य जीवन ठाकुर ने आरएम रामपुर से बात करके जनता के लिए आज से बहाल करवा दिया,क्षेत्र के लोगों के लिए जिला परिषद बनने के बाद जीवन ठाकुर का ये दूसरा तोहफ़ा है, इससे पहले भी जलोड़ी दर्रे पर याताय़ात प्रबंधन के लिए पुलिस कर्मी क़ी तैनाती करवा चुके हैं।

बताते चलें कि आनी कोहिला व अन्य रूटों पर पिछले कुछ समय से य़े बसें बंद थी, जबकि नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ने जनता के लिए ये बस आज से बहाल कर दी, लोगों क़ो भारी भरकम किराया देकर टैक्सियों में सफ़र ना करना पड़े इसके लिए आनी कोहिला बस आज यानि मंगलवार क़ो डेढ़ बजे से आनी से कोहिला के लिए बस रवाना होगी,जबकि आनी से पनेऊ के लिए पिछले कल सोमवार से ही बस सेवा शुरू हो चुकी है।
इसके अलावा अड्डा प्रभारी रमेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आनी कोहिला,आनी वंशा के अलावा आनी दलाश वाया कंडागई रूटों के लिए भी आज यानि मंगलवार से बस सेवा शुरू कर दी गयी है।