उपमंडल अर्की की दूरदराज पंचायत माँगल में मनाया गणतन्त्र दिवस

(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
उपमंडल अर्की की दूर-दराज की पंचायत मांगल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित मांगल पंचायत के प्रधान उर्मिला देवी ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर पंचायत के उपप्रधान सीताराम ने कहा कि गणतंत्र दिवस का मतलब लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है।

उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी को अपना दायित्व ईमानदारी से निभाना चाहिए, देश के प्रति समर्पण की भावना रखनी चाहिए। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्यालय के आसपास सफाई अभियान भी चलाया तथा समाज के प्रति अपने दायित्व को पूर्ण करने का संकल्प लिया। इस मौके पर पंचायत प्रधान उर्मिला देवी ने विद्यालय विकास हेतु 11 सो रुपए, उप प्रधान सीताराम ने 51 सो रु पंचायत सदस्य देवी राम ने 11 सो रुपए व सुनीता देवी, निर्मला, चम्पा देवी, प्रेम लाल ने ₹500 स्कूल को दान दिए। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान हेतराम ठाकुर, पंचायत सदस्य देवीराम, चंपा देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी, प्यारे लाल, बंसी लाल, प्रेम लाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।