
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी क़ी ग्राम पंचायत ख़णी में सोमवार क़ो प्रधान डोलमा देवी ने वार्ड सदस्यों से ली पद एवं गोपनियता क़ी शपथ, जिसमें वार्ड न. 1 शगागी से मेघसिंह,वार्ड 2 चरमाटन से रेलूदेवी, वार्ड 3 रेहड से इंद्रसिंह,वार्ड 4 चौहनी से कृष्णादेवी,जबकि वार्ड 5 दाढ़ीधार से जयबंती ने वार्ड सदस्य के रूप में शपथ ली।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत ख़णी क़ी प्रधान डोलमा देवी, उपप्रधान दयाराम,मनरेगा सचिव राजकुमार,सहायक शीलादेवी के अलावा वार्ड सदस्य मेघसिंह,रीलुदेवी,इंद्र सिंह, कृष्णा देवी, जयबंती इत्यादि मौजूद रहे।