आनी
आयु संवाद कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कराणा में लोगों को कोविड -19 के प्रति किया जागरूक

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आयुष विभाग द्वारा 26 जनवरी से 30 अप्रेल तक चलाए गए आयु संवाद कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कराणा में लोगों को कोविड -19 के प्रति जागरूक किया । स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ यशपाल राणा ने लोगों को जानकारी देते हुए कोविड -19 के खिलाफ आयुर्वेदिक की भूमिका को विस्तारपूर्वक बताया । उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में कोरोना से जंग लड़ने की रामबाण क्षमता है ।

उन्होंने कहा कि नियमित योगा , प्राणायाम , ताजा और संतुलित भोजन , नियमितता काढ़े का सेवन , रोग प्रतिरोधक औषधियों का सेवन करने से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ सकते हैं । उन्होंने तमाम लोगों से उक्त बातों को अमल में लाने की अपील की है । इस अवसर पर निहाल चंद , प्रेम चंद , जैहर सिंह , मंगला देवी , तिलका देवी इत्यादि मौजूद रहे।