काँगड़ा
जागृति स्वयं सहायता समूह चौहणी ने आयोजित क़ी मासिक बैठक

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत ख़णी के जागृति स्वयं सहायता समूह चौहणी ने सोमवार क़ो मासिक बैठक आयोजित क़ी,तदोपरांत गांव की गलियों, नालियों व रास्तों क़ी साफ़ सफ़ाई भी क़ी व लोगों क़ो स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।

इस अवसर पर जागृति स्वयं सहायता समूह चौहणी क़ी प्रधान रीमादेवी,सचिव रिंकूदेवी के अलावा बीनादेवी,गोयलादेवी, रक्षादेवी,
सुष्मादेवी,शकुंतला देवी,कृमादेवी,किरनदेवी मौजूद रहीं।