
स्वतंत्र हिमाचल
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
पुलिस अधीक्षक मंडी द्वारा नियुक्त विशेष जांच दस्ते की अगुवाई करते हुए इंसपेक्टर राजेश शर्मा की टीम ने हटली थाना क्षेत्र के मझियाठ गांव की 50 वर्षीय कौशल्या देवी पत्नी ज्ञानचंद तहसील बलद्वारा के घर से एक गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापेमारी
कर 60 बोतलें देशी ऊना शराब की बरामद की और आबकारी एवम कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया।पुलिस उपाधीक्षक चन्दरपाल सिंह ने मामले की पुस्टि की है।