20 वर्ष लगे सड़क बनाने में 4 महीने में उखड़ गई टायरिंग

स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर)डीआर कटवाल
सरकाघाट उपमंडल की चौक पंचायत के तहत आने वाली जाजर-पाटी सड़क को बनते -बनते 20 वर्षो का समय लग गया और बन गई परन्तु हैरानी भरी बात है कि इस सड़क पर 4 महीने पहले ही टायरिंग का कार्य हुआ था और अब यह टायरिंग पूरी तरह से उखड़ चुकी है पंचायत के लोगों जिनमें राकेश कुमार,अविनाश पराशर,अंकुश ठाकुर, प्रदीप कुमार,सोनु,महेश कुमार, रणजीत सिंह व अन्य स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जानना चाहा है कि विभाग द्वारा ठेकेदारों से करवाए जा रहे विकास कार्यो में गुणवता की जगह भ्रष्टाचार हावी है या विभाग की कोई जिम्मेवारी नहीं बनती कि विकास कार्य गुणवता के साथ करवाएं जाएं ।

इस बारे जब सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमंडल मंडप गोबिंद राम से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जाजर-पाटी सड़क पर टायरिंग का कार्य अक्तूबर माह में किया गया था मगर सर्दियां होने के चलते यह टायरिंग उखड़ गई है और अभी तक ठेकेदार के इस कार्य की अदायगी रोक दी गई है और इस सड़क पर पुनः टायरिंग का कार्य करवाया जाएगा स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है अगर इस सड़क का कार्य सही ढ़ग से नहीं करवाया गया तो विभगीय कर्मचारियों के साथ- साथ ठेकेदार का भी घेराव किया जाएगा जिसके लिए विभाग व प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार होगा