नगर पंचायत अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लोगों के स्वास्थ्य से कर रही खिलवाड़ : तिलक राज

स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
नगर पंचायत अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कर रही है लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ यह बात पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कही तिलक राज ने कहा कि बैजनाथ नगर पंचायत द्वारा लोगों को बड़े-बड़े सपने आए दिन दिखाए जाते हैं परंतु सभी कागजी और झूठ के पुलिंदे हैं ।

तिलक राज ने कहा कि नगर पंचायत बनने से लेकर आज दिन तक केवल लोगों पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक दोनों ने कोरी घोषणाएं और झूठे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं दिया है और जो नगर पंचायत के सदस्य हैं वह भी कहीं ना कहीं इस अव्यवस्था के शिकार हुए हैं जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है जिसमें खासकर बैजनाथ पपरोला के नगर वासी जो जबरदस्ती बनाए गए हैं उनको भुगतना पड़ रहा है ।
तिलक राज ने कहा कि नगर पंचायत सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक करने में बहुत बड़े कागजी स्तर पर कार्य कर रही है परंतु धरातल पर उतने ही बड़े स्तर पर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जो बरसों से कूड़ा विनवा नदी पर इकट्ठा किया था उसे आज फिर सुबह 4 बजे जलाया गया और लोगों को दिखाने के लिए एक दमकल विभाग की गाड़ी भेज दी ताकि लोग यह ना कहे कि नगर पंचायत इसमें स्वयं लिप्त है यदि नगर पंचायत इसमें लिप्त ना होती तो वह एक गाड़ी नहीं अन्य गाड़ियों का प्रबंध करके शीघ्र अति शीघ्र आग को बुझाने का कार्य करती और 7 घंटे बीत जाने पर आग जिस रफ्तार से सुबह लगी है उसी रफ्तार से ना लगी रहती तिलक राज ने कहा कि यह सारी जो नगर पंचायत के पदाधिकारी हैं चुनावों को आता देख लोगों को अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के कृत्य कर रही है परंतु मैं सभी को जो भी लोग इसमें लिप्त हैं उनको बता देना चाहता हूं की जनता इतनी नादान नहीं है, जनता आपको क्षमा भी कर दे परंतु प्रकृति आपको क्षमा नहीं करेगी क्योंकि आपने प्राकृती प्रदूषण में कोई कमी नहीं छोड़ी है पिछले 5 वर्षों से जल प्रदूषण वायु प्रदूषण यह सब नगर पंचायत की बहुत बड़ी देन है जिसके लिए लोग आने वाले समय में जवाब देने के लिए तैयार है।