आनी
स्वयं सहायता समूह लफाली ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी)विनय गोस्वामी
उपमंडल आनी में ग्राम पंचायत
लफाली के स्वयं सहायता समूह ने शनिवार क़ो स्वच्छ भारत अभियान के तहत गलियों,नालियों,स्त्रोतों और रास्तों क़ी साफ सफ़ाई क़ी,और लोगों क़ो स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह लफाली क़ी प्रधान दूमादेवी, सचिव चमकू देवी, के अलावा निशादेवी, रचना, विद्या देवी, लता देवी, देवकन्या,बीना देवी, पूर्वा देवी मौजूद रहीं।