मंडी
प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन पर जताया शोक

(जोगिंदरनगर)क्रांति सूद
प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सांसद राम स्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा की इस दुखदाई मौत की खबर से जोगिंदर नगर सहित समस्त मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति आहत है।

उन्होंने कहा राम स्वरूप शर्मा सरल स्वभाव के जमीन से जुडे नेता थे। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में उन्होंने बहुत मेहतन की थी। उनके सरल स्वभाव व व्यतित्व को यूं ही भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि शौक की इस घडी में वे उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से कामना है कि दिवंगत आत्मा को शांति व शौक संलिप्त परिवार को इस सदमेंं से उभरने की शक्ति प्रदान करे।