जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि समापन समारोह में क़ी शिरकत
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत ख़णी में चौहणी से सटे हिल स्टेशन रैचाथाच में वीरवार क़ो मशाल युवक मंडल के सौजन्य से आयोजित हुए सीताराम ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट कप 2021 का समापन हुआ।
इस समापन अवसर पर लझेरी बार्ड से जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ऩे बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शिरकत क़ी,उनके साथ रामकृष्ण शर्मा,जगदीश शर्मा, किशोरी लाल ठाकुर,वेद राम,वरिष्ठ कार्यकर्ता आत्मा राम, समाजसेवी आत्मा राम, जवाहर लाल, ग्राम पंचायत खणी प्रधान डोलमा देवी, उपप्रधान दया राम ठाकुर,पूर्व प्रधान अनूप ठाकुर, पूर्व पंच पूर्ण चंद, विकास रोच,ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी आनी के सचिव अजय गोस्वामी,पुनीत शर्मा, के आलावा बहुत से गणमान्य लोग मंच पर मौजूद रहे।

इस समापन अवसर पर पार्षद जीवन ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों का हौंसला भी बढ़ाया,साथ ही मशाल युवक मंडल के सभी सदस्यों का इस भव्य आयोजन के लिए हौंसलाआफजाई करते हुए सभी सदस्यों का मनोबल भी बढ़ाया।
हिल स्टेडियम रैचाथाच में आयोजित हुए सीताराम ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट कप 2021 में महिला मंडल चौहणी,महिला मंडल बाली,महिला मंडल जटेहढ़,महिला मंडल ढ़मार, महिला मंडल रोपा,महिला मंडल
मथारला, महिला मंडल कोट, महिला मंडल गागनी ने कुल्ल्वी परिधानों के संग रंगारंग कार्यक्रम पेश किए, जिसमे महिला मंडल मथारला प्रथम और महिला मंडल ढ़मार दूसरे स्थान पर रही, जिसमें निर्णायक क़ी भूमिका में प्रो.अशोक शर्मा,मीडिया प्रभारी विनय गोस्वामी, धनीराम ठाकुर रहे।
तदोपरांत रस्साकशी में 9 टीमें शामिल रहीं, जिनमें से चौहणी,गागनी,कोट,रोपा,खुन्न,शगागी, जटेहढ़,कूंन,डगसारी इत्यादि टीमों ने अपना दमखम दिखाया, जिसमें से महिला मंडल कोट रस्साकशी में प्रथम, महिला मंडल कूंन दूसरे स्थान पर रही।
सनशायन पब्लिक स्कूल रैईबाग के बच्चों के द्वारा आयोजित नाटी दर्शकों में काफी सराही गयी।
सीताराम मेमोरियल कप में विजेता टीम क़ो एक कप और 44000 क़ी धनराशि जबकि उपविजेता टीम क़ो एक कप औऱ 22000 क़ी धनराशि ईनाम के रूप में दिया गया।
विजेताटीम के कप के लिए स्पॉन्सरशिप कुलदीप ठाकुर ने जबकि उपविजेता टीम के कप के लिए स्पोंसरशिप के लिए शमशेरसिंह ऩे क़ी।
इस प्रतियोगिता में मैन आफ़ दी टूर्नामेंट विनोद कुमार,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ दीपक,सर्वश्रेष्ठ बॉलर गोलू के ख़िताबों से नवाजा गया।
इस प्रतियोगिता में एंपायर क़ी अहम भूमिका बलवंत सिंह, राज ठाकुर, दूनीचंद,नवल किशोर, सूरज ने बखूबी निभाई, साथ ही कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में मंच संचालन क़ी जिम्मेवारी भी बलवंत सिंह ने निभाई।
इस सुअवसर पर मशाल युवक मंडल चौहणी के प्रधान संजीव कुमार, सचिव नवल किशोर, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, स्पोर्ट्स कमेटी के प्रधान ताराचंद, जीवनज्योति, नेकराम,भागचंद, डैनी, सुभाष, किशोरीलाल,सुनील, चंदन, रवींद्र कुमार, अजीत परमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, शमशेर सिंह,अशोक,हैपी, प्रेमसिंह नेगी,अनु, विक्की, रमेश कुमार, दूनीचंद,इंद्रवर्मा,मुकेश कुमार,राज ठाकुर, गुलाबसिंह,बलवंत सिंह, विक्की, दशमीराम,प्रकाशचंद,महेंद्र सिंह,अशोक वर्मा, सतपाल, अमनदीप, राहुल, कृष्णचंद,अमरचंद,विजय चौहान इत्यादि मौजूद रहे।