श्रीकृष्ण की लीलाओं का किया विवरण,रविवार को होगा भंडारा

(कांगडा)मनोज कुमार
चित्रकूट से पधारे कथावाचक प्रभू राम अवतार दास के द्वारा शनिवार के प्रसंग में श्री सुदामा और कृष्ण की मिलन की कथा सुनाई गई। भव्य झांकी निकाली गई। तारा मंदिर में हो रही श्री भागवत दौरान भगवान श्री कृष्ण सुदामा के लिए महल का निर्माण किया और उनके दुख दर्द को दूर किया। इंद्रप्रस्थ में भगवान श्री कृष्ण की अग्रपूजा जरासंध का उद्धार भगवान श्री कृष्ण के द्वारा शिशुपाल का उद्धार और युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में दुर्योधन का अपमान और महाभारत का युद्ध की कथा सुनाई गई।

माता देवकी के छह पुत्रों को कंस ने मार दिया था। भगवान ने उन्हें पुनः वापस लाकर के देवकी की गोद में डाल दिया और 11वीं स्कंध में यदुवंशियों के विनाश की कथा सुनाई । वासुदेव जी को नारद जी ने ज्ञान का उपदेश दिया भागवत धर्म की शिक्षा दी इस प्रकार से छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण की पावन कथा को सुनाते हुए रामअवतार दास जी ने छठे दिन की कथा का विराम किया । रविवार को कथा के अंतिम दिन मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।