मंडी
युवक मंडल धवाली द्वारा धर्मपुर में शशी जीवन मेमोरियल ट्राफी का आयोजन

हर वर्ष दोनो की याद में करवाई जाएगी ट्राफी युवक मंडल धवाली
स्वतंत्र हिमाचल (धर्मपुर)डीआर कटवाल
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के युवक मंडल धवाली द्वारा अपने गाँव के दो युवा मित्रो की एक दुर्घटना में हुई अकस्मात मृत्यु की यादगार में आज से शशी जीवन मेमोरियल ट्राफी का आयोजन कालेज मैदान धर्मपुर में किया गया जिसका उदघाटन दुर्घटना में मृतक शशी व जीवन के बच्चों गुंजन ठाकुर पुत्री शशी ठाकुर, व शशी ठाकुर पुत्र जीवन ठाकुर, द्वारा किया गया

जिसमें ओपनिंग मैच दवरोट व कपाही के बीच खेला गया जिसमें कपाही टीम ने अपनी धमाकेदार जीत हासिल की

संयोजक युवक मंडल धवाली ने बताया कि आज 12 टीमें पहुच गई है और लगभग 25 से 30 टीमों के आने की संभावना है संयोजक ने यह भी बताया कि जो टीम यह ट्राफी जीतेगा उसे 21हजार व रनर टीम को 11 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा