मंडी
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में सहभागिता के स्वयंसेवीओं ने निभाई अपनी भूमिका

(मंडी)दिल राम
अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णिम शिवरात्रि महोत्सव में सहभागिता टीम मंडी के स्वयंसेवीओं ने पुलिस अधीक्षक मण्डी शालिनी अग्निहोत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा के निर्देशन से लोगो को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया। इसमें भारत स्काऊट एवं गाइड्स वल्लभ रोवर्स एवं रेंजर यूनिट मंडी के 35 रोवर्स एवं रेंजर ने भी भाग लिया।

स्वयंसेवीओं ने सेरी मंच से लेकर पडल ग्राउंड तक कोविड-19 जागरुकता अभियान चलाया। जिसमे स्वयंसेवीओं को कई लोग बिना मास्क के पाये गये। और इन लोगो को सहभागिता के स्वयंसेवीओं ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

इसमें सहायक समन्वयक बलवीर सिंह और सचिव गरिमा राणा,सहभागिता कोऑर्डिनेटर गुरुदेव राणा अतिरिक्त समन्वयक किशोरी लाल अन्य स्वयंसेवी मौजूद रहे।