कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इन्दौरा में नहीँ होगा वैसाखी मेला

(इन्दौरा)अजय शर्मा
हर वर्ष की तरह इन्दौरा में मनाया जाने वाला वैसाखी मेला इस वर्ष रद्द कर दिया गया है।बैसाखी मेले के आयोजक सतिंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि सरकार ने निर्देश दिए हैं कि 23 मार्च के बाद मेले नहीँ हो पाएंगे क्योंकि कोरोना के मामले प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहें हैं और लोगों की सेहत का ध्यान रखतें हुए इस वर्ष इन्दौरा वैसाखी मेले की आयोजन कमेटी ने फैसला लिया है कि यह मेला इस बार रद्द किया जाएगा।

वहीँ युवा मंडल के उपाद्यक्ष कुल्दर्शन राणा ने बताया कि पहले लोगों की सेहत जरूरी है मेले तो होते रहेंगे और वैसाखी खुशी भरा त्यौहार है इस लिए लोगों के घरों में खुशी का माहौल रहे और लोगों की सेहत अच्छी रहे इस से बढ़ा एक परिवार में त्योहार क्या हो सकता है उन्होंने लोगों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनना व उचित दूरी रखने का भी आग्रह किया।