धर्मपुर की 54 पंचायतों के लिए 272 प्रत्याशीयों ने किया नामांकन

अन्तिम दिन 123 ने किया नामांकन
स्वतंत्र हिमाचल (धर्मपुर)डीआर कटवाल
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की 54 पंचायतों में हो रहे पंचायत प्रधान चुनावों के लिए 272 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं नामांकन के आखिरी दिन विभिन्न पंचायतों में 123 नामांकन पत्र दर्ज हुए बता दें कि गत जनवरी माह में हुए पंचायत चुनावों में बार बार पंचायतों को आरक्षित करने के मामले में माननीय हाईकोर्ट ने पंचायत प्रधान के चुनाव पर रोक लगा दी थी हालांकि अभी भी रोस्टर बदलने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है

और पुराने रोस्टर पर ही पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं एक तरफ जहाँ माननीय हाईकोर्ट में रोस्टर को लेकर अभी भी मामला विचाराधीन है जिस पर अगली सुनवाई एक अप्रैल को होनी निश्चित है वहीं दूसरी तरफ कोठुआं पंचायत में पूर्व में रहे उपप्रधान श्री पवन कुमार का कहना है कि अगर रोस्टर में बदलाव नहीं हुआ तो वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटांएगे अब आने वाला समय ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है