डाँ चंद्र कांत शर्मा ने वॉलीबाल प्रतियोगीता में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर)डी आर कटवाल
धर्मपुर क्षेत्र की उपतहसील मंडप कस्बे में युवा मंडल मंडप द्वारा वाँलीबाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया जिसमें टौरजाजर,चौकी,व लंगेहड़ पंचायतों से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य डाँ चंद्रकांत शर्मा अध्यक्ष किसान विज्ञान हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

अपने सम्बोधन में डाँ चंद्र कांत शर्मा ने युवाओं का आवाह्न करते हुए कहा कि वे जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति करें और अपना चारित्रिक विकास करें बहुआयामी बनें खेलों से जुडें और युवाओं को नशा मुक्त करें डाँ चंद्र कांत शर्मा ने कहा कि युवा पहले खुद को नशामुक्त करें फिर अपने परिवार को,और जब परिवार नशा मुक्त हो जाएगा तभी पूरा समाज नशा मुक्त हो पाएगा जो लोग नशे की चपेट में हैं उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भेजकर उनका ईलाज करवाएं और अपने जीवन में निराशा न लाएं जो भी आपका क्षेत्र आपने चयन करना है उसमें आगे बढें और अपने से छोटे भाई-बहनों का मार्गदर्शन करें ताकि एक नशामुक्त व सशक्त समाज का निर्माण हो सके