भाजपा सरकार ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की दिशा व दशा सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ी: काकू

(कांगडा)मनोज कुमार
जय राम ठाकुर सरकार ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की दिशा और दशा सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।नौजवानों के लिए कई योजनाएं लेकर आई। पिछली सरकार के पांच साल में झूठी डी पी आर झूठी विधायक प्राथमिकता का वस रोना रोया विधायक निधि कहां गई मालूम नहीं यह बात चौधरी सुरेन्द्र काकू पूर्व विधायक ने चलो गांव की ओर सबका साथ सबका विकास जन संपर्क अभियान के तहत गांव जन्यानकड़ में नौजवानों के एक बहुत बड़े वर्ग समूह से रूबरू हुए व काम से प्रभावित होकर चौ सुरेंद्र काकू पूर्व विधायक के सम्पर्क में व नौजवानों को संबोधित करते हुए कही।

नौजवानों का कहना था कि पिछले पांच साल में गलत हाथो मे नेतृत्व चले जाने से कांगड़ा विकास में 20साल के लिए पिछड़ गया, पिछले पांच साल में झूठी डी पी आर झूठी विधायक प्राथमिकता का रोना रोया गया। चौधरी सुरेन्द्र काकू ने नौजवानों से संवाद करते हुए कहा कि आप नौजवानों का कहना ठीक है की पिछले पांच साल सिर्फ सगुफो गुजार दिए। ढकोंसलो लगाए बिना बजट के वोट लेने के लिए शिलान्यास कर दिए बिना प्रबंध हर चीज खोल दी गई। हमने भी ठाकुर जय राम सरकार में अफसरों से डी पी आर बनवाई इसी सरकार में पैसा आया इसी सरकार में टेंडर लगवाए व इसी सरकार में काम चलबाये व धरती पर काम चला हुआ है में विधायक था तो जो डी पी आर बनवाई उसके पैसे लाया व काम शुरू करवाए ।14साल पहले मेरे समय काल में अधे अधूरे काम छूट गए थे अब ठाकुर जय राम सरकार से डी पी आर बनवाई व पैसा आया व मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किए व सड़को,पुलो,बिल्डिंगों, पानी विभाग कि योजनाओ व अन्य योजनाओ का उदघाटन करेंगे व जनता को सौंपेंगे । शगूफों को छोड़ने वाले लोक सभा के चुनावों से हताश हो गए है।अब कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए विकास के लिए आ रहे हैं तो अड़ंगा डाल रहे है व अवरोधक बने हुए हैं ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जो उन्हें विधानसभा के चुनावों में डूबते को तिनके का सहारा ढूंढ रहे हैं जनता ऐसी झूठे नेताओं को लोकसभा के चुनावों की तरह विधानसभा के चुनावों मैं भी सबक सिखाएगी।