आज़ादी के 74 वर्षों बाद भी ग्राम पंचायत सराहन के बरैहली में बिजली की समस्या से जूझ रहा है एक परिवार

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आजादी के 74 बर्ष बीत जाने के बाद भी जिला कुल्लू के विकास खंड निरमंड में ग्राम पंचायत सराहन के अतिदुर्गम क्षेत्र बरैहली में एक परिवार ऐसा भी है जिनके घर में आज भी बिजली नहीं पहुंच पायी है, जी हां, आप सभी क़ो पढ़ने में य़े सब अटपटा जरूर लग रहा होगा,लेकिन य़े हक़ीक़त है, और य़े हक़ीक़त बयां क़ी है,

विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत सराहन के नव निर्वाचित प्रधान प्रेम ठाकुर ने, जो अपनी जीत के बाद सभी पंचायत वासियों के घर- घर जाकर उनको पंचायत चुनावों के जनादेश देने के लिए आभार व्यक्त करने और उनको प्रीतिभोज के लिए भी आमंत्रित कर रहे थे इसी बीच नव निर्वाचित प्रधान प्रेम ठाकुर अपने समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत सराहन के दुर्गम क्षेत्र बरैहली पहुंचे, जहां इनकी मुलाक़ात इस परिवार से हुई जो आज़ादी के 74 वर्ष के बाद भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से आज तक वंचित है ।

वंचित परिवार की समस्या को प्रधान प्रेम ठाकुर ने गंभीरता से सुना, और आश्वासन दिया कि निश्चित तौर पर उनकी इस समस्या से बिजली विभाग को अवगत कराया जाएगा और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा ।