काँगड़ा
कंटेनमेंट जोन पपरोला में हर जगह पुलिस का पहरा

स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर अपने पूरे पुलिस बल के साथ पपरोला की हर गली मे गशत करते नजर पाए गए। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रशासन द्वारा पपरोला के पाँच वार्डो को कन्टोनमैन्ट जोन 5 दिसम्बर तक घोषित किया गया है इसी मध्य नजर बैजनाथ पुलिस द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिये जागरूक किया जा रहा है ।

अतः कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घुमता हुआ पाया गया तो सरकार द्वारा दिशा निर्देश के अनुसार उस व्यक्ति का चालान काटा जा रहा है । ये जानकारी थाना प्रभरी ओम प्रकाश ठाकुर ने दी है उन्होंने बताया है की कम से कम लोग घरों से बाहर निकले बहुत जरूरी काम हो तभी घरों से निकले व मास्क पहन कर निकले उचित दूरी का भी ख्याल रखे । अपनी व अपने परिवार के सदस्यों का भी ध्यान रखे।